नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। हर दिन किसी न किसी इलाके से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा घटना के मुताबिक, हाल में रूप नगर थाना पुलिस ने चोरी, स्नैचिंग और घरों में सेंधमारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने इस बारे में बताया कि 16 फरवरी को परशुराम नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत लिखवाई कि जब वह सो रहे थे तो उनके घर से मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये गायब हो गए। पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। रूप नगर थाने के जांच अधिकारी हर्षाय के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर दबिश दी और वहीं घूम रहे दो संदिग्धों को दबोचा। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से चोरी किया गया। मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान विपिन (21 साल) और सनी (21 साल) के तौर पर हुई जो क्रमशः रोहिणी और विपिन रूप नगर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों पर इससे पहले भी सेंधमारी और चोरी के कई दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चोरी और सेंधमारी के दो आरोपी पुलिस ने दबोचे
News Publisher