सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना गन्नौर पुलिस ने हत्या मामले में शामिल एक आरोपी दीपक पुत्र कुलदीप निवासी बलीकुतबपुर हाल गांधी नगर गन्नौर जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। सचिन पुत्र सतबीर निवासी गांधी नगर गन्नौर ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि अजित, दीपक व तुषार ने मेरे भाई साहिल की हत्या कर दी है। अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि आपसी झगड़े की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया था। घटना में शामिल दुसरे आरोपी दीपक को गिरफतार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
चाकू मारकर हत्या मामले में शामिल आरोपी को भेजा जेल
News Publisher