सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने रिमाण्ड के दौरान हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने के मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों दिलशाद पुत्र रहुफ व अफसर पुत्र याकूब निवासी बिलोचपुर जिला बागपत यूपी को गिरफतार किया है।
रामफल पुत्र गिरधारी निवासी शास्त्री कालोनी ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरे लड़के जितेन्द्र की उसकी पत्नी पूजा, रमेश व तीन नामपता नामालूम युवकों ने योजना बनाकर हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया है। सोनीपत के अन्तर्गत कोर्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार पूजा ने पूछताछ में बताया था कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर रमेश के साथ मिलकर सिर में राड मारकर हत्या कर शव को सियाज कार में डालकर गांव दोसा जिला बागपत यूपी में कार सहित छोड़ दिया था। गिरफतार महिला से घटना में प्रयुक्त राड व नशे के इन्जेक्शन की दवाईयों की शीशी को बरामद कर जेल भेज दिया गया था। सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने घटना में मुख्य आरोपी व पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश रमेश को पहले ही गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों दिलशाद व अफसर को गिरफतार कर आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा।