महाराजा अग्रसेन पार्क को संवारने का लिया संकल्प

News Publisher  

सोहना, नगर संवाददाता: इंसानियत फाउंडेशन की ओर से शहर के महाराजा अग्रसेन पार्क में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने पार्क को संवारने का संकल्प लिया। इंसानियत फाउंडेशन व संत निरंकारी मिशन के स्वयंसेवकों ने पौधारोपण में सहयोग किया। बाबा हरदेव सिंह महाराज की जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया था। युवाओं ने महाराजा अग्रसेन पार्क को हरा भरा करने का प्रण लिया।

इस अवसर पर नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ एडवोकेट राजकुमार गोयल ने कहा कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ों का विशेष योगदान है इसलिए हमें अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसकी बेहतर ढंग से परवरिश करनी चाहिए। इस मौके पर रविद्र सिंह, एडवोकेट राजकुमार गोयल, जीतेंद्र राझा, पार्षद वीरेंद्र, डाक्टर एसपी मोंगा, प्रेरणा शर्मा, श्रीचंद गुप्ता, सोनिया जैन, सिमरन गुप्ता, ज्योति जुनेजा, संदीप सिगला, राहुल, बैभव, निशांत, अनुज, सहित कई लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *