गुरुग्राम, नगर संवाददाता: मंगलवार को 48 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं 42 मरीज स्वस्थ भी हुए। गुरुग्राम में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 356 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में 239 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 204 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मरीजों की संख्या 58,771 हो चुकी है। इसमें 58,176 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग टीक 2760 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। अब तक जिले में 8,07,274 लोगों की जांच की जा चुकी है। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि लोगों से अपील है कि वह कोरोना वायरस के खतरे को खत्म हुआ ना माने। कोरोना का खतरा बना हुआ है। दो गज की शारीरिक दूरी व मास्क लगाने की पालना जरूर करे। डाक्टर यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को दोबारा नहीं लौटने देना है तो मास्क लगाने का नियम जारी रखे।
48 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 42 मरीज स्वस्थ हुए
News Publisher