नया गुरुग्राम, नगर संवाददाता: नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट ने शुक्रवार को फरुखनगर में अवैध रूप से कट रही तीन कालोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया। इस दौरान शुरुआती स्तर में विकसित हो रही कालोनी में डीलर आफिस और एक निर्माणाधीन मकान पर पीला पंजा चलाया। वहीं दो अन्य अवैध कालोनियों में भी निर्माणाधीन मकानों पर तोड़-फोड़ कार्रवाई की गई।
एटीपी एन्फोर्समेंट आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरुखनगर के नजदीक तहसील के पीछे लगभग चार एकड़ में अवैध रूप से कालोनी विकसित हो रही थी। इसी प्रकार से इसके साथ सटकर एक अन्य कालोनी भी तीन एकड़ में विकसित हो रही थी। डीटीपी एन्फोर्समेंट आरएस बाठ के नेतृत्व में उक्त दोनों कालोनियों में दो निर्माणाधीन मकान, डीलर आफिस और रोड नेटवर्क पर पीला पंजा चलाया। बाठ ने बताया कि कालोनी और निर्माणाधीन मकान मालिक को नोटिस और पूर्वावस्था के आदेश दिए गए थे लेकिन जब नहीं माने तो तोड़-फोड़ कार्रवाई की गई।
इसके अलावा फरुखनगर स्थित ही जोनियावास गांव की जमीन में लगभग 15 एकड़ में एक पुरानी कालोनी का विस्तार किया जा रहा था। यहां पर भी विभाग की टीम की तरफ से ताबड़-तोड़ कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 8 निर्माणाधीन मकान, 100 से अधिक डीपीसी पर पीला पंजा चलाया गया और रोड नेटवर्क को भी उखाड़ दिया गया। लगभग 50 पुलिसकर्मियों और तीन जेसीबी के सहयोग से मौके पर कार्रवाई की गई। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का जबरदस्त विरोध किया और 300-400 लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई लेकिन पुलिस ने मौके पर माहौल को नियंत्रित रखा और विभागीय कार्रवाई पूरी हुई।
डीटीपी एन्फोर्समेंट ने बताया कि इसके अलावा इन कालोनियों के बाहर मुख्य रोड पर लगभग 260 वर्गगज में एक मकान का निर्माण किया जा रहा था। जब इसके बारे में पूछा गया तो मकान मालिक ने नक्शे की स्वीकृति होने की बात कही लेकिन कागजात मांगने पर कमेटी की वेरीफिकेशन नहीं दिखा पाए। डीटीपी ने मौके पर ही इस संबंध में कमेटी के संबंधित जेई को फोन कर रिपोर्ट मांगी है कि यह इलाका कमेटी के अधीन आता है या नहीं। यदि इसकी रिपोर्ट सहीं नहीं मिली तो तोड़-फोड़ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।