बाइक सवारों ने धारदार हथियार से की ई- रिक्शा चालक की हत्या

News Publisher  

मुरादनगर, नगर संवाददाता: थाना क्षेत्र की नूरगंज कालोनी में शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक ई- रिक्शा चालक की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। मृतक के घर से 50 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या की खबर फैलने से मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण डॉ. इरज राजा समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नगर की ईदगाह कालोनी में आस मोहम्मद अपनी पत्नी शमीम व छह बच्चों के साथ रहते थे। आस मोहम्मद ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन करते थे। शुक्रवार सुबह वह किसी काम से ई- रिक्शा लेकर हाईवे की ओर गए थे। इस दौरान बाइक सवार दो अज्ञात लोग आस मोहम्मद के घर पहुंचे और उनके बारे में पूछताछ करने लगे। दोनों ने मास्क से अपने चेहरों को ढक रखा था। आरोपितों ने आस मोहम्मद के बेटे द्वारा फोन करवा कर उनको वापस घर बुलाया। आस मोहम्मद जब घर को लौट रहे थे, तो रास्ते में चैड़ा खड़ंजा पुल के निकट आरोपितों ने उन्हें रोक लिया और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। सरेराह हुई वारदात के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच गुस्साए लोगों ने आसपास का बाजार बंद करवा दिया। दोपहर को एसपी ग्रामीण डॉ. इरज राजा मौके पर पहुंचे और मृतक के स्वजन से बात की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और एसपी का घेराव किया। आस मोहम्मद की हत्या के बाद उनके परिवार के लोगों का बुरा हाल हो गया। दिल दहला देने वाली वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों में भी दहशत व्याप्त हो गई। मृतक के पुत्र जान मोहम्मद की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वारदात के संबंध में प्रत्येक पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल व उसके आसपास की कालोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई के लिए पांच टीमें गठित कर दी है। जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-डॉ. इरज राजा, एसपी ग्रामीण

आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक आस मोहम्मद रिक्शा चलाने के साथ झाड़- फूंक का भी काम करता था। करीब दो वर्ष पहले भी वह अचानक बिना किसी को बताए पंद्रह दिनों के लिए गायब हो गया था। मृतक के स्वजन ने तब भी तहरीर दी थी। पुलिस इस बिदु पर भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *