चांदनी चैक बहुस्तरीय पार्किंग होगी प्रदूषण मुक्त

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ पीपीपी मॉडल पर बन रही चांदनी चैक गांधी मैदान स्थित बहुस्तरीय पार्किंग दिल्ली-एनसीआर की ऐसी पार्किंग होगी। इसमें वायु गुणवत्ता को स्वास्थ्यकर बनाए रखने की खास पहल की है। इसके लिए पार्किंग का निर्माण कर रही निजी कंपनी ओमैक्स ने हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (एचएआईएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में उत्तरी निगम इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पार्किंग में 2100 से अधिक कार तथा 81 पर्यटक बसों को खड़ा किया जा सकेगा।

उत्तरी निगम के इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक, निगम के साथ पीपीपी मॉडल पर निजी कंपनी ओमैक्स बहुस्तरीय पार्किंग और सह-वाणिज्यिक परियोजना का विकास कर रही है। यह चांदनी चैक पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में विकसित किया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक की मदद से बनाई जा रही इस बहुस्तरीय पार्किंग को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाया जा रहा है। पार्किंग के साथ इसमें वाणिज्यिक मॉल बनाया जा रहा है, जहां सेंट्रलाइज्ड एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम लगाया जा रहा है।

इसकी आपूर्ति और स्थापना के लिए हनीवेल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बताया गया कि एयर क्लीनर्स न केवल पर्यावरण के अनुकूल होते हैं, बल्कि इमारत को कम कार्बन फुटप्रिंट के अनुकूल बनाती है। यह बहुस्तरीय पार्किंग अगले वर्ष तक बनकर तैयार हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *