सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने दुकान में घुसकर चोरी करने की घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों गोविन्द पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिंघलपुरा कालोनी सफीदो व दीपक पुत्र बलराम निवासी सिवानका हाल खेड़ा खेमावती जिला जीन्द को गिरफतार किया है।
सुरेन्द्र पुत्र रामेहर निवासी सिवानका ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि किसी नाम पता नामालूम व्यक्तिों ने मेरे भाई महाबीर की दुकान से सिलेण्डर व अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस घटना का उक्त सुरेन्द्र के कथनानुसार थाना बरोदा में मामला दर्ज किया गया।
अनुसंधान पुलिस टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल आरोपी सुशील को पहले ही गिरफतार कर चोरी किया डी फ्रीज भी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया था।
घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों गोविन्द व दीपक को गिरफतार कर चोरी किया सलैण्डर, चूल्हा व घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।