परियोजना के कामों को इंजीनियर सत्यापित करेंगे

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर परियोजना को पारदर्शी तरीके से पूरा कराने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) लगा हुआ है। परियोजना के सभी पहलुओं को सत्यापित करने के लिए इंजीनियर की तैनाती की जाएगी। इंजीनियर के चयन के लिए आरएफपी निकाला गया है।

जेवर एयरपोर्ट की गुणवत्ता को जांचने के लिए नियाल ने प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन ग्रुप बना चुका है। इसके लिए पीडब्ल्यूसी कंपनी का चयन किया गया है। यह कंपनी परियोजना की गुणवत्ता को जाचेगी। साथ ही वह रोजाना अपने रिपोर्ट नियाल को देगी। नियाल अब इंजीनियरों की तैनाती करेगा। ये इंजीनियर परियोजना के सभी तरह के कामों को सत्यापित करेंगे। इसमें मास्टर प्लान, सर्वे, डिजाइन, सुरक्षा प्लान आदि शामिल है। मास्टर प्लान पास होने के बाद जब काम होगा तो उसका सत्यापन यही इंजीनियर करेंगे। इन्हीं इंजीनियर की सारी जवाबदेही होगी।

इंजीनियर की तैनाती के लिए नियाल ने आरएफपी निकाल दिया है। 15 दिन में इसका चयन हो जाएगा। नियाल ने इसके लिए कई शर्ते रखी हैं। यह काम उसी संस्था/एजेंसी को दिया जाएगा जिसका कम से कम 10 साल का अनुभव हो। 100 करोड़ की वार्षिक आय-व्यय हो। कम से कम दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट में काम किया हो।

जेवर एयरपोर्ट परियोजना के कामों को सत्यापित करने के लिए इंजीनियर की तैनाती की जाएगी। इंजीनियर या संस्था का चयन करने के लिए आरएफपी निकाल दिया गया है। जल्दी इसका चयन हो जाएगा।
-डॉ.अरुण वीर सिंह, सीईओ नियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *