बरेली-भुज एक्सप्रेस के ढाई घंटे थमे रहे पहिये

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हुए रेल रोको आंदोलन के दौरान गुरुग्राम में बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए ढाई घंटे तक थमे रहे। गुरुग्राम में रेल रोको आंदोलन एक तरह से विफल रहा और एहतियात के तौर पर बरेली-भुज एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन द्वारा रोका गया। रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही आरपीएफ, जीआरपी और हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहे। रेलवे स्टेशन के आसपास किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर बरेली से भुज को जाने वाली बरेली-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12 बजकर 50 मिनट पर पहुंच गई थी। रेवाड़ी क्षेत्र व इससे आगे के रेलवे ट्रैक पर आंदोलन के दौरान स्थिति सामान्य नहीं होने तक ट्रेन को रेलवे प्रशासन द्वारा रवाना नहीं किया गया। गुरुग्राम से भी इस ट्रेन में काफी यात्री सवार हुए थे। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से ट्रेन को ढाई घंटे की देरी यानी 3 बजकर 40 मिनट पर रवाना किया गया।

स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा के मुताबिक दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच गुरुग्राम स्टेशन से छह ट्रेनों की आवाजाही होती है, जिसमें इंटर सिटी (दिल्ली-जैसलमेर), जयपुर स्पेशल (जयपुर-दिल्ली) और बरेली भुज एक्सप्रेस शामिल हैं। बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन को ढाई घंटे रोका गया था। ट्रेन रुकने के कारण यात्री परेशान नजर आए। खाली नजर आया स्टेशन

रेल रोको आंदोलन के कारण बृहस्पतिवार को रेलवे स्टेशन अन्य दिनों की तुलना में काफी सुनसान नजर आया। आंदोलन की सूचना होने के कारण काफी लोगों ने ट्रेन से यात्रा रद कर दी और बसों और निजी वाहनों से सफर किया। सामान्य दिनों में रेलवे स्टेशन पर काफी चहल-पहल रहती है। प्रवेश पर स्टेशन के अंदर तैनात रही पुलिस

आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशन परिसर व प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। आरपीएफ के निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शांति रही और प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों को नहीं रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *