डासना जेल का बोझ होगा हल्का

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: डासना जेल में बंदियों का बोझ जल्द हल्का होगा। हापुड़ जिले में नई जेल का निर्माण करने के लिए 60 एकड़ जमीन मिल गई है। जमीन खरीदने के लिए शासन स्तर से 44 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया गया है। हापुड़ के अकडौली गांव में बनने वाले नई जेल की क्षमता एक हजार बंदियों को रखने की होगी। दरअसल 1704 बंदियों की क्षमता वाली डासना जेल में वर्तमान में 5,035 बंदी निरुद्ध हैं। हापुड़ जिले के बंदियों को भी डासना जेल में ही रखा जाता है। इसके चलते कई बार अव्यवस्था हो जाती है।

डासना जेल के नवनियुक्त जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने कहा है कि अपराध की दुनिया से अपराधियों को निकालने के लिए अब जेलों को सुधार गृह के रुप में विकसित किया जा रहा है। जेल में बंदियों के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। पेंटिग के साथ ही पढ़ाई का पूरा इंतजाम है। महिला एवं पुरुष कैदियों को सुधारने के लिए जेल में अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

डासना जेल में निरुद्ध कैदियों के सुधार का बेहतर प्रयास होगा। सकारात्मकता लाने के लिए कैदियों को प्रेरित किया जाएगा। कैदियों को तकनीकी शिक्षा देकर हुनरमंद बनाने का बेहतर प्रयास किया जाएगा। हापुड़ में नई जेल बनाने की जिम्मेदारी मिली है। 60 एकड़ जमीन खरीदने के लिए 44 करोड़ का बजट आवंटित हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *