जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: सेंट महाप्रज्ञ स्कूल की तरफ़ से सैशन 2020-21की वार्षिक परीक्षा के आरंभ करने के अवसर पर कोरोना महामारी के संकट से सुरक्षित व स्वस्थ लौटे विद्यार्थियों का आभार प्रकट करने हेतु व उनके स्वास्थ्य लाभ और कामयाबी के लिए श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। पाठ उपरांत रागी भाई मनदीप सिंह ने रसमयी कीर्तन किया और बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य व स्कूल की बेहतरी के लिए प्रार्थना की गई। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आए हुए मेहमानों को प्रसाद वितरित किया गया और चाय. नाश्ता दिया गया। इस अवसर पर प्रि. डा. पुनीत अमनदीप सिंह सोही व स्कूल डायरैक्टर श्री विशाल जैन जी ने आए हुए मेहमानों व अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए उनको बच्चों के उज्ज्वल भविष्य तथा सर्वपक्षीय विकास के लिए अवसर व सुविधाएं प्रदान करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों व समूह सटाफ़ ने पाठ श्रवण किया और कीर्तन का आनंद माना अभिभावकों की तरफ से स्कूल के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की गई।
सेंट महाप्रज्ञ स्कूल में हुआ सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन
News Publisher