पंजाब, जगराओ, रमन जैन: आज स्थानीय आवाज.ए.अवाम् संस्था की तरफ से किसान मजदूरों के कर्जे माफ करवाने के लिए एक मांग पत्र मैडम सर्वजीत कौर माणूके विधायक विरोधी धिर को दिया साथ ही याद करवाया कि बर्ष 2017 की असेंबली चुनाव के चलते मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से हर तरह के कर्जा माफ करने की बात करते हुए वायदा भी किया गया था परन्तु चार बर्ष व्यतीत होने पर भी किसान मजदूरों का कर्जा माफ नहीं किया गया आर्थिक उलझनों के कारण किसान आत्महीणता का शिकार हो रहा है आत्महत्या, जमीनें बेचने एंव ओर कर्जा उठाने के लिए मजबूर हो चुका है परन्तु पंजाब सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगती ब्लकि किसानों को ओर तंग किया जा रहा है। मैडम विधायका ने कहा कि वह ये मामला जल्द ही पंजाब सरकार के ध्यान में लेकर आएंगे और साथ ही पार्टी की तरफ से इसका असेंबली में भी रोष जाहिर किया जाएगा। इस अवसर पर आवाज.ए.अवाम् के सतपाल सिंह देहडका, प्रोफेसर कर्म सिंह संधू, मेजर सिंह छीना, मास्टर अवतार सिंह, अमनजीत सिंह खैहरा, हरिन्द्रपाल सिंह काका एंव मंजिन्द्र सिंह आदि मैंवर हाजिर थे।
आवाज.ए.अवाम् ने विधायका को दिया मांग पत्र
News Publisher