पूर्व सैनिकों ने संभाला मंच, निकला कैंडल मार्च

News Publisher  

साहिबाबाद, नगर संवाददाता: कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से यूपी गेट पर चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने यहां पर पुलवामा हमले की दूसरी बरसी मनाई। शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिकों ने मंच संभाला। शाम सात बजे कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान जय जवान, जय किसान के जमकर नारे लगाए गए।

राष्ट्रगान के बाद शुरू हुआ मंचः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों का मंच बना है। रविवार को राष्ट्रगान के साथ मंच का संचालन शुरू हुआ। पूर्व सैनिकों ने मंच संभाला। रविवार को मंच उन्हीं के नाम रहा। पूर्व सैनिकों ने किसान और जवानों को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि तमाम ऐसे किसान हैं जिनका एक बेटा खेत में हल चलाता है, तो दूसरा सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा करता है।

24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठेः यूपी गेट पर 11 प्रदर्शनकारी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठते हैं। रविवार को यहां 13 पूर्व किसान भूख हड़ताल पर बैठे। उनमें सूबेदार मेजर जय प्रकाश मिश्रा, हरवेंद्र सिंह राणा, बोध नाथ मिश्रा, बलविदर सिंह, चरनपाल सिंह, गुरदीप सिंह, चन्नण सिंह, सूबेदार गुरुचरण सिंह, अनुराग लठवाल, राजन भाष्कर, मणि देव चतुर्वेदी, दूरबीन यादव, देवराज पहलवान शामिल रहे।

कैंडल मार्च निकालाः प्रदर्शनकारियों ने रविवार शाम सात बजे यूपी गेट धरनास्थल पर कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जय जवान, जय किसान और भारत माता की जय के नारे लगे। इस दौरान पुलिस सतर्क रही। पुलिस के आलाधिकारी तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *