हिंदी साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नवसृजन कला साहित्य एवं संस्कृति न्यास दिल्ली द्वारा हिंदी रत्न सम्मान का आयोजन किया गया, जिसमें संपूर्ण देश के चयनित 32 हिंदी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में न्यास के संरक्षक रमेश चंद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि संदीप चार्जर, कार्यक्रम की संयोजक राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय एवं सह संयोजिका रश्मि रानी उपस्थित रहे। हिंदी अकादमी के सचिव जीत राम भट्ट उपस्थिति ने हिंदी अध्यापकों के हर्ष को दिगुणित कर दिया। इस समारोह में विभिन्न राज्यों से वर्ष 2020 के लिए चयनित शिक्षकों में दिल्ली की सीमा सक्सेना, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेक विहार फेस 2, प्रवक्ता हिंदी के पद पर कार्यरत हैं शामिल रही वह गत 28 वर्षों से शिक्षा विभाग दिल्ली प्रशासन में हिंदी की सेवा में संलग्न है, दिल्ली सरकार के कार्यक्रमों में मंच संचालन में अद्भुत प्रदर्शन करती है, सरकारी विद्यालयों में और पुस्तकों में उनकी सहभागिता रही है। इस कार्यक्रम मे मंच संचालन राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय ने किया, राष्ट्रीय कवि संदीप शजर की अध्यक्षता में समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *