मोदीनगर, नगर संवाददाता: नगर की महेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी हिमशिखा के पति संदीप नेहरा डेयरी संचालक है। बताया गया कि संदीप ने कुछ लोगों को लाखों रुपये उधार दिए हुए थे। संदीप दो दिन पहले अपने उधार रुपये वापस लेने के लिए डबल स्टोरी गए थे। मगर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा मगर कोई सुराग नहीं लगा। आरोप है कि संदीप के दोस्त भी बार-बार बयान बदल रहे हैं। हिमशिखा ने अनहोनी की आशंका जताते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं एसएचओ का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बकाया लेने गया डेयरी संचालक संदिग्ध हालात में लापता
News Publisher