बहराइच, नगर संवाददाता: मैना बदरौली गांव में आग लगने से खाना बना रही एक महिला की जलकर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के घर में कोहराम मचा हुआ है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मैना बदरौली गांव निवासी गुरूनारायन वर्मा सोमवार सुबह अपने खेत में काम करने गए थे। करीब पूर्वाह्न 10 बजे उनकी पत्नी 55 वर्षीय मुन्नी देवी घर में अकेली थी और छप्पर के नीचे चूल्हे पर खाना बना रही थी। खाना बनाते समय साड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे छप्पर को अपने आगोश में ले लिया। महिला की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। आसपास के लोग काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाए, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आग में जिंदा जलकर मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
खाना बनाते समय लगी आग से महिला की जलकर मौत
News Publisher