शाहजहांपुर, नगर संवाददाता: शाहजहांपुर में तिलहर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब 70 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द ने बताया कि बीती देर रात तिलहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चीनी मिल्स ग्राउंड के पास किसान युनियन कार्यालय के सामने से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों के कब्जे से ढाई किलो अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला एजाज नगर गौटिया निवासी आरिफ व इकरार हुसैन और थाना अलीगंज के मंडोरा निवासी धर्मेन्द्र कुमार है। एसपी एस आनंद ने बताया की बरामद अफीम की कीमत अन्तर-राष्ट्रीय बाजार में करीब 70 लाख रुपये है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वो लोग झारखण्ड निवासी शामी अली और आस-पास के जनपदों में अफीम की खेती करने वाले किसानों से अफीम खरीदते हैं। जिसके बाद खरीदी गई अफीम को पंजाब ले जाकर अच्छे कीमत पर बेच देते हैं। बरामद अफीम भी तस्करी कर पंजाब ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।
पंजाब जा रही 70 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
News Publisher