जेवर, नगर संवाददाता: पुलिस ने शनिवार को जहांगीरपुर कस्बे से नकली सोना बेचने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार लिया। पुलिस ने उसको अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि जहांगीरपुर कस्बे में युवक द्वारा लोगों को नकली सोने को असली बताकर बेचने की सूचना मिली थी। इस पर जहांगीरपुर चैकी पुलिस ने मोहल्ला रेलवे रोड गुजराती भट्ट दादरी निवासी पूरन को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पीली धातु की नकली सोने की चेन बरामद की गई है। उसको जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश महासचिव दीपक चैधरी की मां को नकली सोने को असली बताकर ठगने की कोशिश की थी।
नकली सोना बेचने वाला दबोचा
News Publisher