नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-143 स्थित एक सोसाइटी में क्लब शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत प्राधिकरण सीईओ और पुलिस आयुक्त से की गई है। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सेक्टर-143 सोसायटी में रहने वाले नवीन चंद्र दुबे ने शिकायत में आरोप लगाया बताया कि विगत कई वर्षों से सोसाइटी में क्लब शुल्क के नाम पर बिल्डर अवैध तरीके से वसूली कर रहा है। प्रीपेड बिजली मीटर के माध्यम से भी प्रतिमाह अतिरिक्त वसूली जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य किसी भी सोसायटी में ऐसा अवैध शुल्क नहीं वसूला जा रहा है।
अवैध शुल्क वसूलने का आरोप लगाया
News Publisher