जोधपुर, राजस्थान, हितेन्द्र कवाड़: जोधपुर सूर्यनगरी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन पेशवा के कार्यकाल 2 वर्ष पूर्ण होने पर समिति की मीटिंग रखी गई जिसमे समाज विकास समन्धित चर्चा की गई और चोराई पट्टी के अध्यक्ष भरत राजमणी का साफा व माला पहनाकर ससम्मान स्वागत पवन पेशवा के द्वारा किया गया जिसमें समिति के सदस्य प्रेमनारायण चाष्टा, ओमप्रकाश गोयल, राजेन्द्र राजमणी, तेजाराम, गौरीशंकर, राकेश अरोरा, दिनेश बोरावड़, सुनील, चंदन पेशवा, दिनेश गुजरावास, प्रेम बागडिया, अमित सिसोदिया व समस्त कार्यकारणी सूर्यनगरी संस्था।
जोधपुर सूर्यनगरी संस्था की मीटिंग में अध्यक्ष भरत राजमणी का स्वागत
News Publisher