बनासकाठा, गुजरात, करशन कुमार: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी साहब के बहन-बहनोई श्री हँसमुख जी मोदी अपने परिवार सहित सुंधा पर्वत पहुँचे तथा माँ चामुंडा माताजी की पूजा अर्चना कर देश की ख़ुशहाली की कामना की इस अवसर पर मोदी परिवार का सुंधा पर्वत स्थित घांची(मोदी) समाज धर्मशाला में रानीवाड़ा विधायक श्री नारायणसिंह जी देवल एवं जालोर ज़िला प्रमुख श्री राजेश जी राणा द्वारा साफ़ा एवं शॉल से स्वागत किया गया।
इस दौरान घांची(मोदी) समाज जिलाध्यक्ष श्री पारस मोदी(भीनमाल),सचिव अमृत भाई मोदी(डीसा), पार्षद प्रतिनिधि पारस घांची(भीनमाल), मोहनलाल चौहान(मालवाड़ा), बाबुलाल चौहान(रानीवाड़ा), बाबुलाल वरधाजी चौहान(भीनमाल), आजाराम रानीवाड़ा, चुन्नीलाल चौहान(भीनमाल), माधवाराम सोलंकी(भीनमाल), मफाराम सरूपाजी चौहान, जालाराम लाखावास, घेवरचंद परमार, वचनाराम रानीवाड़ा, मुनिम रूपाराम सोलंकी आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।
माँ चामुंडा की पूजा अर्चना के लिए पहुँचा मोदी परिवार
News Publisher