नई दिल्ली, नगर संवाददाता: किसानों की ट्रैक्टर परेड के हिंसक हो जाने के तीन दिन बाद फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम शुक्रवार को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हिंसा में 394 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। ट्रैक्टर परेड के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि टीम गाजीपुर बॉर्डर पर फोरेंसिक सबूत एकत्र कर रही है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया और गणतंत्र दिवस की हिंसा के पीछे ‘साजिश’ की जांच करने की घोषणा की। पुलिस ने हिंसा के संबंध में अब तक 33 प्राथमिकी दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जिनमें अधिकतर किसान नेता शामिल हैं। टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल को भी इन जगहों पर तैनात किया गया है।
किसान प्रदर्शन: फोरेंसिक टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंची
News Publisher