महापौर ने किया न्यू डिफैंस कॉलोनी में गार्बेज कैफे का उद्घाटन

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: साउथ एमसीडी ने गुरुवार को अपनी अनूठी पहल ‘प्लास्टिक लाओ खाना खाओ’ को आगे बढ़ाते हुए दक्षिणी व मध्य और पश्चिमी जोन में 23 नये गार्बेज कैफे खोले हैं। महापौर अनामिका ने न्यू डिफैंस कॉलोनी के नाथू स्वीट्स रेस्त्रां में खोले गए गार्बेज कैफे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपायुक्त अवनीश कुमार और निगम के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। महापौर अनामिका ने बताया कि दक्षिणी निगम ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ के मद्देनजर कई विशेष कार्य कर रहा है और गार्बेज कैफे उन्हीं में से एक अनूठा प्रयास है। सभी जोन में अभी तक ऐसे 24 गार्बेज कैफे खोले गए है जहां 1 किलो प्लास्टिक कचरे के बदले में एक वक्त का नाश्ता, दोपहर/रात्रि का भोजन दिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति भोजन न लेना चाहे तो उसके बदले में आधा किलो मिठाई दी जायेगी। मध्य जोन के रेस्त्रां आनंद छोले भठूरे(लाजपत नगर), पंजाबी कैफे(लाजपत नगर), काॅन्सेप्ट कैफे(डिफैंस कॉलोनी), कमल स्वीट्स(सुंदर नगर मार्किट), चूर-चूर नान(लाजपत नगर), परांठा काॅर्नर (लाजपत नगर), नाथू स्वीटस(न्यू डिफैंस कॉलोनी), नंदलाल ढाबा(दरिया गंज), गोपाला रेस्टोरैंट(गोविंदपुरी) और बी.टी.डब्ल्यू (सरिता विहार) में गार्बेज कैफे खोले गए हैं। दक्षिणी जोन में बीकानेर स्वीट्स, खालसा ढाबा, बीकानेर वाला, शिव शक्ति वैष्णो भोज, सोना रेस्टोरेंट, सिलैक्ससिटी माॅल आदि में ऐसे कैफे खोले गए। उन्होंने बताया कि नागरिक यहां प्लास्टिक कचरा जिसमें खाली पानी की बोतलें, प्लास्टिक केन, कोल्ड ड्रिंग्स की बोतले और अन्य प्लास्टिक वस्तुएं ला सकते हैं। इस पहल को नागरिकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। उपायुक्त अवनीश कुमार ने बताया कि कूड़े के उचित निष्पादन के लिए इस पहल की शुरूआत की गई है। इस योजना का लाभ विशेषकर जरूरतमंद लोगों और कूड़ा बीनने वालों को भी मिलेगा, वह अपने घर और आस-पास के क्षेत्र से प्लास्टिक एकात्रित करके उसके बदले में भोजन प्राप्त कर सकते है। इस पहल से नागरिकों में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों प्रभावों के बारे में जागरूकता विकसित होगी और उन्हें प्लास्टिक वस्तुओं के बदले में मुफ्त खाना भी मिलेगा। उन्होंनें बताया कि यह पर्यावरण अनुकूल योजना मध्य जोन के अन्य वार्डों में भी लागू की जाएगी ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *