जोधपुर, आकाश जोशी: अखिल राजस्थान आयुर्वेद बीएससी नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विशन गुर्जर एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कविंद्र माहेश्वर ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज दिनांक 12/01/2021को माननीय जननायक महोदय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार आयुर्वेद चिकित्सा मंत्री एवं शासन सचिव उप शासन सचिव मुख्य सचिव राजस्थान सरकार श्रीमती निदेशक महोदय अतिरिक्त निदेशक निदेशालय अजमेर आयुर्वेद विभाग अजमेर को पत्र भेजकर वर्तमान में आने वाली नर्स कंपाउंडर भर्ती में बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग को 10प्रतिशत पद आरक्षित कर भर्ती में सम्मिलित करवाने बाबत एवं बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग के नए पद सृजित कर ट्विटर ग्रेड फर्स्ट एवं नर्सिंग अधीक्षक पद पर भर्ती कराने एवं सेवा नियम केडर बनवाने बाबत भेजा।
बी एस ई आयुर्वेद पद आरक्षित करने हेतु
News Publisher