जगराओं, पंजाब, दविन्द्र जैन: यहां के नजदीकी टाऊन मुल्लापुर दाखा की नगर पालिका के कारज साधक अफसर स मनोहर सिंह की अध्यक्षता में स्कूल स्टाफ, बच्चे, पुलिस कर्मियों तथा ऐन.जी.ओ के साथ टाऊन मुल्लापुर दाख को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने के लिए एक रैली निकाली गई, जिस में एम.एस आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने स्लोगन हाथों में लेकर रैली निकाली, इस रैली में पुलिस कर्मी और स्थानीय एन.जी.ओ को भी साथ ले कर यह अभियान चलाया और दुकान दार जो प्लास्टिक के विक्रेता हैं उनके चलान भी काटे गए और रैली की वापसी पर कचरे को आग के हवाले कर दिया गया। कारज साधक अफसर ने आगे बताया कि यह रैली नगर कोसल से लेकर पूरानी मंडी, रायकोट रोड़, जी टी रोड से होकर वापस नगर कोसल में ही समाप्त हुई, इस रैली में सुखदीप सिंह भट्टी इन्स्पेक्टर, अनिल कुमार सैनेट्री इन्स्पेक्टर, अभैय जोशी अकाउंटैंट आदि मौजूद थे।
प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने के लिए एक रैली निकाली गई
News Publisher