युवती से की सरेराह अश्लीलता, विरारेध पर मारपीट की

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: मधुबन बापूधाम कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ सरेराह अश्लीलता का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती ने विरोध किया तो उसके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि आरोपी ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी। मधुबन बापूधाम कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अश्लीलता, मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक कपिल और उसके भाई के खिलाफ तहरीर दी है। युवती का कहना है कि आरोपी कपिल आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है। घर से निकलना भी उसने दुश्वार कर रखा है। रास्ते में आते-जाते अश्लील टिप्पणी करता है। पीड़िता ने बताया कि लोकलाज के चलते वह अबतक आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज करती रही। लेकिन दो दिन पहले आरोपी ने बाजार जाते समय सरेराह अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। इतने में आरोपी का भाई डीपी आ गया। उसने उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *