पीसीआर की टीम ने 2 साल के बच्चे को पिता से मिलवाया
नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने लापता हुए दो साल के एक बच्चे को ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया। डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल कंवर राकेश और कॉन्स्टेबल रामस्वरूप की टीम अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उन्हें मुनिरका गांव के बाबूलाल चैक से एक लापता बच्चे के बारे में जानकारी मिली। जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो बच्चा कॉलर के साथ मौजूद था लेकिन बातचीत करने पर वह अपने घर का पता नहीं बता पाया। पेट्रोलिंग टीम तुरन्त बच्चे को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पेट्रोलिंग टीम अनाउंसमेंट करते हुए किशनगढ़ इलाके में पहुंची तो एक व्यक्ति अनाउंसमेंट सुनकर पेट्रोलिंग वैन के पास आया जो, अपने लापता बच्चे की तलाश कर रहा था। उसने पुलिस के साथ अपने बेटे को देखते ही पहचान लिया और बच्चे ने भी अपने पिता की पहचान कर ली, जिसके बाद पीसीआर की टीम ने किशनगढ़ पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता के हवाले कर दिया।