नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में सोमवार को एक ऑटो सवार बदमाश बुजुर्ग दंपति से गहने लेकर भाग गया। आरोपी ने पुलिस जांच व लूट का डर बताकर दंपति से गहने एक बैग में रखवाए। फिर एक सवारी को छोड़ने के बहाने दंपति को नीचे उतार दिया और उनका बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 65 वर्षीय विजय शंकर चतुर्वेदी परिवार के साथ बनारस के चित्तुपुरा सिगरा में रहते हैं। उनकी बेटी प्रज्ञा मयूर विहार फेस एक में रहती है। सोमवार को वह अपनी पत्नी ऊषा चतुर्वेदी के साथ शिव गंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से बेटी के घर मयूर विहार फेस एक जाने के लिए ऑटो बुक किया। करीब चार-पांच किलोमीटर चलने के बाद ऑटो खराब हो गया। चालक ने दूसरे ऑटो में बैठा दिया। ऑटो चालक ने लूट व पुलिस जांच की बात कह उन्हें गहने निकाल कर बैग में रखने को कहा। दंपति ने मोबाइल फोन, एक हजार रुपये, कान के कुंडल, चेन व अंगूठी निकाल कर पीछे रखे बैग में रख दिए। रास्ते में एक युवक ऑटो में बैठा। पांडव नगर इलाके में पहुंचने पर युवक ने चालक से कहा कि तुम आगे आ गए हो, मुझे पीछ उतरना था। चालक ने युवक को छोड़ने के बहाने विजय व ऊषा को वहीं उतार दिया और थोड़ी देर इंतजार करने को कहा। इस दौरान बैग भी नहीं उतारने दिया। ऑटो चालक देर तक नहीं पहुंचा तो दंपति ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।