नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में अब भले ही कमी आने लगी है, इसके बावजूद दिल्ली सरकार दिशानिर्देशों में किसी प्रकार की कोई ढील देने के मूड़ में नहीं है। प्रशासनिक तौर पर आदेशों का सख्ती से पालन करान के आदेश दिए गए हैं।
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार देव ने प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और डिविजनल कमिश्नर को सख्त आदेश दिए हैं कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर वह पूरी तरह से मुस्तैद रहें और केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों का पूरी सख्ती के साथ पालन कराएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी सख्त निर्देश दिए हैं कि इंग्लैंड (यूके) में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (प्रकार) के सामने आने के बाद बढ़ रहे मामलों को लेकर राजधानी के सभी जिलों में गंभीरता से दिशानिर्देशों का पालन कराएं।
चीफ सेक्रेटरी विजय देव ने सभी उपयुक्तों और अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग के दौरान यह भी सख्त निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरतें। उन्होंने दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर को यह भी निर्देश दिए हैं कि इंग्लैंड से आने वाले वायरस के खतरों के चलते सिविल एविएशन और इमीग्रेशन से आने वाली सूचनाओं को संकलित करें।
इसके अलावा इंग्लैंड से आने वाले यात्रियों की भी एक सूची तैयार की गई है जिसको क्षेत्रीय जिलावार संकलित किया गया है। इसको जिलों की सर्वेक्षण टीमों को सर्विलांस और ट्रेसिंग/ ट्रेकिंग के लिए आवंटित किया गया है। साथ ही नागरिक उड्डयन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक सर्वेक्षण टीम ट्रेसिंग/ट्रेकिंग का काम करेंगी।