नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा की गीता कॉलोनी में डॉलर का लालच देकर डेंटिस्ट से एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले पीड़ित 52 वर्षीय उत्तम सरकार परिवार के साथ मदनपुर खादर इलाके में रहते हैं और तनमन नाम से दांत की क्लीनिक चलाते हैं। उत्तम सरकार के अनुसार, करीब तीन दिन पहले उनके पास एक युवक उपचार के लिए आया। उसने अपना नाम राजू उर्फ शंकर बताया। शुक्रवार को राजू ने फोन कर कहा कि उसकी मौसी की तबीयत ज्यादा खराब है। राजू ने कहा कि यदि उत्तम नकद रुपये लेकर उसकी मौसी के घर आ जाएं तो वह मौसी से सस्ते में डॉलर दिला देगा। दोपहर एक बजे उत्तम पत्नी कुसुम के साथ एक लाख रुपये लेकर गीता कॉलोनी के पुस्ता रोड पर पहुंचे, जहां राजू मिल गया। उसके दो साथी भी वहां पहुंच गए। तीनों ने बातों में उलझाकर उनके बैग से एक लाख रुपये निकाल लिए और भागने लगे। उन्होंने तीनों का पीछा करने का प्रयास किया मगर उन्हें नहीं पकड़ पाए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
डॉलर का लालच देकर डेंटिस्ट से एक लाख रुपये ठगे
News Publisher