मेयर ने फिर कहा, पार्षदों के बताए कार्यो को प्राथमिकता दें अधिकारी

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: मेयर मधु आजाद ने सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय में निगम के जोन-2 एवं जोन-4 के पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे निगम पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराएं। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि बुधवार को उन्होंने जोन एक व तीन के पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ बैठक में भी इसी प्रकार के निर्देश दिए थे।

मेयर मधु आजाद ने बैठक में कहा कि निगम पार्षदों द्वारा उनके वार्डों में जनता से संबंधित कार्यों को कराने की मांग की जाती है। इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निगम पार्षद अपने वार्ड की जनता के प्रति उत्तरदायी होते हैं और पार्षदों काम के लिए मेयर। ऐसे में अधिकारियों को वार्डों में विकास कार्य निर्धारित समयसीमा में करने की जरूरत है। यदि कोई एजेंसी कार्य अलाट होने के बावजूद काम को समय से शुरू नहीं करती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इस बैठक में दो एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्णय लिया गया। मेयर ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों से संबंधित फाइलों को बिना किसी पर्याप्त कारण के लंबित न रखें।

बैठक में निगम पार्षदों द्वारा निगम आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने की मांग की। मेयर ने निर्देश दिए कि जब भी अधिकारी किसी भी वार्ड में आरडब्ल्यूए या एनजीओ के बुलावे पर जाएं तो संबंधित निगम पार्षद को जरूर साथ ले जाएं। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर अपने-अपने वार्ड में घूमकर सीवर के ढक्कनों संबंधी शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द कराएं। बैठक में निगम पार्षद कुलदीप यादव, सुभाष फौजी, विरेंद्र राज यादव, हेमंत सेन, रविद्र यादव, अनूप सिंह, सुभाष सिगला, अनिल यादव, राकेश यादव, उदयवीर अंजना, अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त प्रदीप अहलावत, जितेंद्र गर्ग, चीफ इंजीनियर रमन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *