चोरी के आरोप में पांच बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही मामले की जांच

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: तिलक नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गुरमीत उर्फ जसविंदर व गीत उर्फ गुरमीत के रूप में हुई। दोनों ख्याला इलाके के रहने वाले हैं। गुरमीत तिलक नगर थाने का घोषित अपराधी हैं। इसके खिलाफ 45 मामले दर्ज हैं। तिलक नगर सब डिवीजन के एसीपी राजेंद्र भाटिया की देखरेख में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि पैसेफिक मॉल के आसपास के इलाके में कुछ बदमाश आ रहे हैं। पुलिस ने देखा कि एक स्कूटी चालक अचानक पुलिस टीम को देखकर यू टर्न ले रहा है। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रुकने को कहा। तब तक स्कूटी चालक वहां से भागने लगा।

गांजे की तस्करी में महिला सहित दो धरे
इधर, उत्तरी जिला की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मजनूं का टीला निवासी गीता व भरत के रूप में हुई है। इनके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ है। उत्तरी जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि सिविल लाइंस थाने के एसएचओ अजय कुमार की टीम लगातार तस्करों पर नजर रख रही है। इसी कड़ी में गश्त के दौरान चार दिसंबर को पुलिसकर्मियों ने महिला सहित दो संदिग्धों को देखा। उन्होंने बताया कि बैग की तलाशी लेने पर उससे चार किलो गांजा बरामद हुआ।

मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपित पकड़े
वहीं, साकेत थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर युवक से मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पांच दिसंबर की रात मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक से मोबाइल लूट लिया था। उनकी पहचान राजेश और सोनू के रूप में की गई है। तीसरा आरोपित नाबालिग है। उसके पास से पुलिस ने लूट का मोबाइल फोन, बटनदार चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पांच दिसंबर की रात 10 बजे मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के पास हौज रानी के रहने वाले निसरा अंसारी से तीन बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *