नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वालमार्ट अमेरिकी शेयर बाजार में फ्लिपकार्ट का आईपीओ लाने के बारे में विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने गोल्डमैन सैक्शन को कंसल्टेंट के रूप में हायर किया है। कंपनी फ्लिपकार्ट का आईपीओ जारी कर 10 अरब डॉलर यानी 75 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है।
कंपनी फ्लिपकार्ट में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईपीओ को लेकर काम तेजी से जारी है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस प्रक्रिया में विलंब जरूर हुआ है। हालांकि कोरोना संकट के बीच ई-कॉमर्स की मांग में काफी तेजी आई है।
फ्लिपकार्ट में 82.3 फीसदी हिस्सेदारी वालमार्ट के पास है। 5.21 फीसदी चाइनीज टेंशेंट के पास है। फाउंडर बिनी बंसल के पास 1.45 फीसदी हिस्सेदारी है। अगर यह आईपीओ प्लान सफल होता है तो यह किसी भारतीय कंपनी की विदेशी बाजार में सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू भी 40 अरब डॉलर होगी। वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में 2018 में फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था।