कुशीनगर सड़क हादसे में चार की मौत

News Publisher  

कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में खोटही गांव के रामबाग टोले के पास शनिवार की देर रात मजदूरों को लेकर आ रही ऑटो ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। इस हादसे में ऑटो चालक समेत उसमें सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो में सवार सभी मजदूर सरकारी ठेके पर सरकारी हैंड पंप गाड़ते थे।

हादसे के बाद सभी को कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही चार की मौत की पुष्टि कर दी। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन से अस्पातल परिसर का माहौल कारुणिक हो गया। कप्तानगंज के पटखौली गांव से हैंडपंप गाड़ने वाले छह मजदूर खोटही गांव के रामबाग टोले के पास शनिवार को ठेके पर हैंडपंप की बोरिंग करने गए थे। पेशेवर हैं। कप्तानगंज से ही एक ऑटो भी बुक कर लिया था।

कप्तानगंज के तिलक चैक निवासी राजू (45) अपनी ऑटो के साथ मिला। उसने सभी को कप्तानगंज तक पहुंचाने का किराया तय किया। इसके सभी छह मजदूर ऑटो में सवार हो गए। काम खत्म होने के बाद रात हो गयी। राजू सभी को ऑटो से लेकर निकला। करीब 9.30 बजे खोटही गांव के रामबाग चैराहे पर पहुंचा तभी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई।

ऑटो के परखचे उड़ गए। इसमें चालक राजू (45) निवासी किसान चैक कप्तानगंज, मुन्ना (32) निवासी पटखौली कप्तानगंज, निगम प्रसाद (32) निवासी पटखौली कप्तानगंज तथा बिन्द्रेश गोंड(45) निवासी पटखौली कप्तानगंज की मोके पर ही मौत हो गयी। अस्पताल लाते ही डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि कर दी।

इसके अलावा ऑटो में सवार जयसिंह, दिनेश व रामनवल नामक मजूदूर घायल हो गए। तीनों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया गया है। तीनों घायलों ने बताया कि ऑटो से ट्रैक्टर की भिड़ंत इतनी तेज और अचानक हुई कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि गलती किसकी थी। डॉक्टरों ने इन तीनों को खतरे से बाहर बताया है।

घटनास्थल पर सबसे पहले खौटही चैकी इंचार्ज महेन्द्र चैधरी मौके पर पहुंचे। तब आस पास के ही लोग पहुंचे थे। ऑटो टक्कर के बाद पलट गयी थी और उसमें घायल कराह रहे थे। चार लोग वहीं अचेत हो चुके थे। चैकी इंचार्ज ने एसओ व उच्चाधिाकारियों को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाई। तब तक एक एंबुलेंस वहां गुजरती दिखी तो उसे रोककर चैकी इंचार्ज ने सभी अचेत व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उसमें लादना शुरू किया। तब तक रामकोला थानेदार करुणेश प्रताप सिंह भी दल बल के साथ पहुंच गए। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी कप्तानगंज भेजा गया। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने अचेतावस्था में लाए गए चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना पर देर रात पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन से अस्पताल परिसर का माहौल कारुणिक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *