जगराओ/पंजाब, रमन जैन : स्थानीय जालंधर कालोनी के निवासियों ने उनके मुहल्ले में अधूरे पड़े कार्य के लिए सरपंच मैडम जसमेल कोर को मांगपत्र देते हुए ध्यान में करवाया। उक्त मांगपत्र उनके विहाब पर उनके पति ने लिया क्योंकि मैडम कुछ समय से अस्वस्थ चल रही हैं। मुहल्ला निवासियों का कहना है कि न तो लाइट का न ही सीवरेज का ओर न ही सड़क का कोई प्रबंध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसका हल करवाने की कोशिश करेंगे। मुहल्ला निवासियों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द हल न हुआ तो धरना लग सकता है। इस मोके पर राज कुमार, चमन लाल, राकेश कुमार मल्होत्रा, दीपक बासंल, चिन्का बांसल, संजीव पल्टा, अक्षय जिन्दल, संदीप सिंह, सुखसागर एवं रमन जैन हाजिर थे।
मुहल्ला निवासीयों ने दिया मांगपत्र
News Publisher