जगराओ की जज बनी चरणप्रीत को किया गया सम्मानित

News Publisher  

जगराँव/पंजाब, रमन जैन : पंजाब केसरी लाला लाजपत राए जी द्वारा अपने पिता राधाकृष्ण जी के नाम से बनाए आर के हाई स्कूल में हुए एक विशेष समारोह में जगराओ से बनी जज चरणप्रीत कोर सुपुत्री कंवलजीत सिंह पूर्व कोंसलर का स्कूल की प्रबंधक ने लाला लाजपत राए अवार्ड से सम्मानित किया। स्कूल के प्रिन्सीपल कैप्टन नरेश वर्मा जी ने जानकारी दी कि जज मैडम चरणप्रीत कोर का स्कूल में बच्चों द्वारा बैंडवाजे के साथ अभिनंदन किया। इस अवसर पर चेयरमैन एडवोकेट अनिल अग्रवाल जी, प्रधान समाज गोरव एडवोकेट नवीन गुप्ता जी, मैनेजर समाज सेवी श्री राजिन्द्र जैन जी सुपुत्र स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय दयाचन्द जैन, डॉ मदन मितल, कंचन गुप्ता एवं समुह स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित थे।

जगराओ की जज बनी चरणप्रीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *