जम्मू/नगर संवाददाता : पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मंगलवार को पुंछ जिले के शाहपुर और करनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के मंगलवार सुबह करीब सात बजकर 45 मिनट पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के शाहपुर और करनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे।
प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सेना ने सीमापार से हो रही इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले पाकिस्तान ने 27 और 28 सितंबर को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के शाहपुर और करनी सेक्टर में गोलीबारी की थी। पाकिस्तानी सेना ने 29 सितंबर को बालाकोट सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भीषण गोलीबारी की थी।