नई दिल्ली/नगर संवाददाता : आईएनएक्स मिडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा, जब अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
चिदंबरम इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका इस आधार पर खारिज कर दी वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। चिदंबरम इस समय 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं तिहाड़ जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई ने चिदंबरम के वित्तमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2007 में 305 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। इस मामले में 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी।