तमिलनाडु उपचुनाव के लिए एआईएडीएमके प्रत्याशी घोषित

News Publisher  

चेन्नई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नैत्र कषगम ने दो सीटों. विक्रवंदी और नानगुनेरी के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
एआईएडीएमके समन्वयक पन्नीरसेलवम और सह.समन्वयक केण् पलानी स्वामी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि विक्रवंदी सीट से एमआर मुथामिझसेलवन एवं नानगुनेरी सीट से रेड्डियरपत्ती वी. नारायण को उम्मीदवार बनाया है।

विक्रवंदी सीट पर डीएमके विधायक के निधन के कारण चुनाव हो रहे हैं, जबकि नानगुनेरी सीट कांग्रेस विधायक एच. वसंत के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई है। दोनों ही सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *