आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर को बाजार में, आप भी कर सकते हैं कमाई

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर को बाजार में लांच होगा। यह इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आईपीओ के जरिए से 400 करोड़ रुपए जुटाने की सरकार की योजना है। आईआरसीटीसी की आईपीओ की प्रक्रिया वित्‍त मंत्रालय इस साल की शुरुआत में की थी। आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेलवे की खानपान सेवा और पर्यटन से जुड़े कार्यों को अंजाम देती है।

400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना: आईआरसीटीसी के आईपीओ से सरकार को 400 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। इसका प्रस्‍ताव बाजार नियामक सेबी को भेजा गया था। आईपीओ के बाद कंपनी में सरकार की हिस्‍सेदारी घटकर 12ण्5ः पर आ जाएगी।

आईआरसीटीसी का प्रॉफिट बढ़ा: 2019 में आईआरसीटीसी का राजस्‍व 1899 करोड़ रुपए था और यह पिछले कारोबारी साल से 25प्रतिशत अधिक था। इसका प्रॉफिट बीते साल से भी 23.5 बढ़ गया। आईआरसीटीसी की टिकटिंग वेबसाइट पर रोजाना 72 लाख लॉगिन होते हैं। इस कंपनी को सरकार ने 1999 में बनाया था। इसे 2008 में मिनीरत्न का दर्जा मिला था।
।स्ैव् त्म्।क्रूभारत में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन
अप्रैल में दी कैबिनेट ने मंजूरी रू सरकार ने रेल विकास निगम लिमिटेड में 12.12 प्रतिशत हिस्सेदारी अप्रैल में बेच दी थी और उसे 480 करोड़ रुपए मिले थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे की 5 कंपनियों को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट कराने को मंजूरी दे दी थी। पीएसयू में अपनी हिस्‍सेदारी बेचकर सरकार ने 1ण्05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में विनिवेश से 85ए000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *