दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। खबरों के मुताबिक सीबीआई और ईडी टीम उनकी तलाश कर रही है।
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई और ईडी चिदंबरम की तलाश कर रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था।
खबरों के अनुसार सीबीआई और ईडी की टीम पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की तलाश कर रही है. लेकिन वे अपने घर पर नहीं है। गिरफ्तारी के डर से वे गायब हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार उनका फोन बंद है। चिदंबरम के घरवालों से पूछताछ की जा रही है।
सीबीआई ने मंगलवार रात 11.15 पर उनके घर पर नोटिस चस्पा करके उन्हें 2 घंटे में पेश होने को कहा है। यही नहीं, ये नोटिस घर के भीतर भी रिसीव कराया गया है।
साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का घोटाला : चिदम्बरम साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के एयरसेल मैक्सिस सौदे और आईएनएक्स मीडिया के तीन सौ पांच करोड़ रुपए संबंधी मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। यह सौदे उस समय के हैं जब वे संप्रग सरकार में वित्त मंत्री थे और विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के तहत मंजूरी दी थी।