बारिशों ने खोली सरकार के विकास कार्यों की पोल

News Publisher  

हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : यहाँ सोहना में सामान्य बस स्टैंड के विकास में लाखों करोड़ों का ख़र्चा सरकार द्वारा किया गया था जिसको बनाते समय अधिकारीयो ने सिर्फ़ उसकी दिखावट पे ध्यान दिया था। सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए अधिकारियों ने अपने मुनाफ़े की और ध्यान दिया जिसकी पोल बारिशों के समय में खुल जाती है। यहाँ सोहना में समन्य बस स्टैंड के बाहर बारिश के चलते पानी भर जाता है जिससे आम जनता को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों की मानो तो उस भरे हुए पानी में से किसी भी गाड़ी या मोटरबाइक का भी गुज़रना मुश्किल हो जाता है। बारिश के समय में पानी का निकाल ना होने की वजह से यहाँ पे बारिश ख़त्म होने के बाद भी काफ़ी समय तक पानी का भराव रहता है जिसमें ज़हरीले मच्छर पनपते है और लोगों को हानि पहुँचाते है।

WhatsApp Image 2019-08-14 at 4.57.10 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *