कैम्प को सफल बनाने के लिए किया रक्तदाताओं का धन्यवाद

News Publisher  

हरियाणा/सोहना, पुनीत गोयल : रक्तदान एक महादान है। संसार में अनेक प्रकार के दान है जिन्मे से रक्तदान का एक अलग ही स्थान है। इसी रीत को बढ़ावा देते हुए यहाँ सोहना में पंचनद युवा इकाई ने शहीदी दिवस के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जो बुधवार 14 अगस्त 2019 को प्रातः 10ः00 बजे लोहिया धर्मशाला सोहना में लगाया गया यह शिविर सुबह 10 बजे से साम 4 बजे तक चला। पंचनद युवा इकाई के प्रधान श्री तरुण लट्ठ का कहना है की सभी को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। हमारे एक रक्तदान से किसी ज़िंदगी दे सकता है। तरुण की माने तो यह सोहना का सबसे बड़ा रक्त दान सिविर रहा इसमें ख़बर लिखे जाने तक 175 से अधिक रक्तदाताओं ने अपना रक्त देकर कैम्प को सफल बनाया इस मोके पर युवाओं मे काफ़ी जोस धिकाई दिया। इतना ही नहि महिलाओं ने भी रक्तदान सिविर मे काफ़ी रक्तदान किया इस मोके पर संस्था के लोगों के साथ साथ मुख्य अतिथि मैडम चिनार चहल, रवि सिंगला, पंकज सिंगला वाइस च्य्र्मैन सतबीर पहलवान, रोहतास बेदी, अशोक गर्ग, गौरव मोगिया, आदि लोगों ने काफ़ी सहयोग किया इस सिविर मे आने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफ़िकेट ओर 1 तुलसी का पेड़ ओर गिफ़्ट देकर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2019-08-14 at 4.43.11 PM

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *