उत्तर भारतीय विकास परिषद संगठन का तहेदिल से शुक्रिया!

News Publisher  

22अहमदाबाद, नरेन्द्र कुमार : हाल ही में गुजरात में ‘भैयाजी भगाओ गुजरात बचाओ’ का जो अभियान चला जिसमे कुछ असमाजिक तत्वो के द्वारा किया गया हिंसा हुआ। जिससे कुछ परप्रांतीय डर के माहोल से पलायन हुए मगर यहां भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने राजनीति में से ऊंचा नहीं आए एक दूसरे पर इल्जाम लगाते रहे लेकिन मदद के लिए तब आए जब देर हो चुकी थी। मगर इस दुख की घड़ी में अगर कोई निडरता के साथ आया तो वह अपना समाज आया, संगठन आया जिसका नाम है, उत्तर भारतीय विकास परिषद जिसमें श्यामसिंह ठाकुर जी पुलिस प्रशासन की मदद से और और पुलिस प्रशासन ने भी इसमें बहुत सहयोग दिया और हर तरह से मदद की, उम्मीद जगाई और समाज को जोड़े रखा, लोगो के लिए खान.पान एवं रहने का कार्य किया। ऐसे संगठन के मुखिया को तहेदिल से आभार और साथ मे शामिल रहे सुदामा यादव, शैलेष पाण्डेय (बंटी), अरुण भदोरिया, तहसीलदार पाण्डेय, संजय कश्यप ने आभार जताया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *