अंबाला, गुरप्रीत सिंह : बराड़ा बाईपास स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास सड़क धस जाने से ट्राला जमीन में धस गया। जिस कारण ट्राल बीचों बीच फंस जाने के कारण जाम की स्थित बन गई। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से घंटों की मशकत के बाद जमीन में धसे ट्राले को बाहर निकाला। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। वाहन चालक बुध राम व सुरजीत ने बताया कि यह सड़क हाल ही में नई बनी है। लेकिन सड़क में घटिया स्तर की सामग्री लगी होने के कारण यह सड़क टूट गई। अगर यह सड़क जल्द न बनाई गई तो बरसात के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उधर बराड़ा में पानी निकासी सुचारू न होने के कारण कई लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस आया हालांकि यहां पर पानी निकासी के लिए नाला बनाया गया था जो पानी निकासी के लिए कारगर सिद्ध नही हुआ अब पानी निकासी के लिए सीवरेज बनाया जा रहा है। जो अभी निर्माणाधीन है लोगों का आरोप है कि सीवरेज का लेबल सही नही किया जा रहा है। वहीं सीवरेज डाले जाने के कारण सड़कों व नालियो को खोदा जा रहा है जिस कारण पानी निकासी हो पाए। यहां तक गलियों में कीचड़ पड़ा होने के कारण आवागमन में बाधा आ रही है जिस कारण गलियों से पैदल आवागमन भी नही हो सकता। कई गलियां बंद होने के कगार पर है। एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार जहां जहां पानी निकासी नही हो पा रही है पानी निकालने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं अनाजमंडी में पड़ी धान की फसल भीग गई। अनाजमंडी में किसानों को गेहूं भीगता रहा लेकिन अनाजमंडी की ओर से धान को बचाने के किए गए उपाय फेल हो गए। किसान बंता राम, प्रदीप कुमार, मुतार राम, नादा सिंह ने बताया कि बरसात का पानी खेतों से पहले ही सूखा नही था कि अब औला व तेज हवाओं के साथ हुई बरसात ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया। तेज हवा के कारण पकी हुई फसल जमीन पर गिर गई। किसानों ने बताया कि अब फसल पक चुकी थी। तेज हवाओं के कारण धान झड चुकी है। किसानों ने बताया की फसल पर ही किसानों के कामकाज निर्भर करते हैं। लेकिन अब फसल खराब हो जाने के कारण सपने पूरे होते दिखाई नही दे रहे हैं। बराड़ा, उगाला, सूभरी, सोहाता व अधोया गांव सहित सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई।
शहर बराड़ा में आफत बनकर आई बरसात
News Publisher