अहमदाबाद, नरेन्द्र कुमार : गुजरात द्वारा रविवार को यादव सेवा समाज वस्त्राल विस्तार में विधा विहार स्कूल मे रक्तदान एवं बाॅडी चेकअप का आयोजन किया गया । जिसमे 161 से लोगो का बाॅडी चेकअप, 312 आंख का चेकअप एवं 52 यूनिट से अधिक रक्तदान गुजरात केन्सर सोसायटी को किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने मे यादव समाज के चेयरमेन: राजुभाई यादव, अध्क्षय:अशोक यादव, महामंत्री: रामभाई यादव, उमंग सेवा ट्रस्ट की पूरी टीम, डॉ. नितेश यादव (होप क्लिनिक), विनय दिवाकर, हरिराम यादव, पाण्डेय बाबा, सुदामा यादव, शैलेष पाण्डेय, (अपना साथ चेरीटेबल ट्रस्ट) प्रमोद यादव, अमित मिश्रा, अजय यादव (जोय एज्युकेशनल चेरीटेबल ट्रस्ट) छोटु यादव, महेंद्र यादव (अध्यक्ष- राष्ट्रीय एकता समिति) यह समाज के द्वारा एक प्रयास है जो समाज के लिए अधिक से मदद कर सके तथा लोगो ने अपना विशेष सहकार दिया.।
यादव समाज द्वारा रक्तदान एवं फुल बाॅडी चेकअप का आयोजन
News Publisher