अंबाला, गुरप्रीत सिंह : बराड़ा । कस्बा की कालोनियों व बाजारों में साफ सफाई कर गंदगी सीएचसी को जाने वाले रास्ते में अनाजमंडी के पास डाली जा रही हैं। इस ओर न तो नपा सचिव ने ध्यान दिया न ही चेयरपर्सन रमा खेतरवाल ने। मरीजों व अनाजमंडी में जाने वाले लोगों को गंदगी भरे माहोल से जाना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि लोग यहां से गुजरते वक्त मुंह पर कपड़ा ढ़ाप कर निकलते हैं। सुरेश कुमार, शेरसिंह, पवन कुमार, भारती व टी के शर्मा ने बताया कि एक ओर शहर को साफ सफाई का नारा हरियाणा सरकार दे रही हैं वहीं पर नगरपालिका इस ओर बिल्कुल ध्यान नही दे रही है। एक बार तो यहां से कूड़ा करकट हटा दिया था लेकिन उसके बाद फिर यहां पर पूरे शहर की गंदगी डाली जा रही है। अगर नपा अधिकारी ही ऐसा करेंगे तो शहर की हालत बद से बत्तर हो जाएगी। यहां से ही डीएसपी व मार्केट कमेटी कार्यालय का रास्ता निकलता है। क्या कहते हैं, नगरपालिका सचिव सफाई कर्मचारियों को यहां पर गंदगी डाले जाने से मना किया था। अगर ऐसा है तो उनको फिर से बोला जाएगा। यहां पर गंदगी नही डाली जाएगी।
स्वच्छ भारत अभियान की खिल्ली उड़ाती बराड़ा नगरपालिका
News Publisher