भाजपा कॉर्पोरेट घरानों की सरकार : वरुण चौधरी

News Publisher  

gggg

अंबाला, गुरप्रीत सिंह : केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों को नजर अंदाज कर पूंजीपतियों के इशारों पर नाच रही है। केंद्र की वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जिसका आम व्यक्ति से कोई वास्ता नहीं है भाजपा की केंद्र से लेकर हरियाणा तक की सरकारें अंबानी व अडानी की एजेंट बनी हुई हैं। ये बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव वरुण चौधरी ने हल्के के गांव हरयोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। चौधरी ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने अंबानी को टोल टैक्स वसूलने का ठेका दिया हुआ है तो अडानी को सीएनजी पंपों के मालिकाना हक दिए जा रहे हैं और अब राफेल जेट विमानो की रिपेयर करने का ठेका भी अंबानी को दिया गया है। जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कभी जहाज का ज तक नही बनाया तो वो जहाजो की मेंटिनेंस कैसे रख पाएगी। ये बात तो साफ दर्शाती है कि भाजपा सरकार अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है चौधरी ने कहा है कि मौजूदा सरकार में केवल अडानी-अंबानी जैसे कुछ कॉर्पोरेट घरानों का ही विकास कर रही है जबकि किसान कष्ट झेल रहे हैं। युवा पीढ़ी बेरोजगारी की मार झेल रही है आज भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर किसान, मजदूर, व्यपारी, कर्मचारी हर वर्ग सड़को पर है चौधरी ने कहा कि आज वर्तमान सरकार की नीतियों से आम आदमी पीसता जा रहा है और यही कारण है कि आज भाजपा सरकार से आम व्यक्ति का मोहभंग हो चुका है और जनता कांग्रेस को सरकार को याद कर रही हैं। इस दौरान साहा ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष सुरजन सिंह केसरी, अमन कौशल, पूर्व सरपंच श्री राम, पूर्व सरपंच सुदेश कुमार, याकूब खान, कुलवंत सिंह, डॉ अवदेश कुमार, कुलवंत सिंह, सतीश कुमार, साहिब सिंह, सुबा सिंह, रमेश कश्यप, सतीश राणा, शीशपाल राणा, ज्ञान चंद, पाला राम, सुनील कुमार, कंवर पाल शर्मा, मदन लाल, कुलबीर राणा, विजय, सुरेन्द्र नगला, रामकुमार शर्मा, शंटी दहिया माजरा, सुरेन्द्र राणा, मास्टर रवि, सतीश मलिक, आदर्श, गुलाब, सेंकडो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *